पाकिस्तान, बांग्लादेश, मालदीव... अरब देशों में खामोशी, उबल रहे भारत के पड़ोसी इस्लामिक देश, इजरायल के खिलाफ नफरत देखिए
Updated on
16-04-2025 01:41 PM
ढाका: गाजा में इजरायली हमले को लेकर अरब देशों में शांति हैं। लेकिन दक्षिण एशिया के इस्लामिक देश खूब उबल रहे हैं। बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव जैसे देशों में इजरायल के खिलाफ नफरत की आंधी चल रही है। इन देशों का वश चले तो ये इजरायल का नामोनिशान मिटा दें। मालदीव ने इजरायली नागरिकों के देश में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि बांग्लादेश में इजरायल के खिलाफ खूब प्रदर्शन किए गये हैं। पाकिस्तान तो यहूदियों के खिलाफ नफरती जहर उगलने के लिए हमेशा से कुख्यात रहा है। बांग्लादेश में पासपोर्ट पर एक नया लाइन जोड़ा गया है कि 'यह पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैध है।'इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता नाकाम होने के बाद इजरायली सेना ने एक बार फिर से गाजा पट्टी में भीषण हमले शुरू कर दिए हैं। युद्धविराम समझौता टूटने के बाद शुरू हुए इजरायली हमलों में 1000 से ज्यादा लोग मारे गये हैं। वहीं 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए इजरायल और हमास के बीच युद्ध के बाद से अभी तक करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत का दावा किया गया है। इजरायल का दावा है कि उसकी लड़ाई में करीब 18000 से 20 हजार हमास के लड़ारे मारे गये है।