आप नेता सोमनाथ भारती के आरोपों पर भाजपा का तीखा पलटवार, बताया राजनीतिक षड्यंत्र
भोपाल। आप के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय पर लगाए गए आरोपों को भारतीय जनता पार्टी ने "राजनीतिक द्वेष से प्रेरित, पूरी तरह से मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण" करार दिया है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा है कि श्री उपाध्याय की छवि एक निष्कलंक, जिम्मेदार और जनता के हितों के लिए सदैव समर्पित जनसेवक की रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह हमला न केवल एक नेता पर है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और राजनीतिक शुचिता पर भी कुठाराघात है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अग्रवाल ने सोमनाथ भारती के अतीत का हवाला देते हुए कहा कि उनका पूरा राजनीतिक इतिहास विवादों और आपराधिक गतिविधियों से भरा रहा है। पूर्व में उन पर घरेलू हिंसा, महिला विरोधी बयानबाजी, अदालत की अवमानना और अन्य आपराधिक मामलों में कई बार कार्यवाही हो चुकी है। ऐसे व्यक्ति द्वारा सतीश उपाध्याय जैसे वरिष्ठ नेता पर आरोप लगाना हास्यास्पद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अब एक नई रणनीति अपना रही हैं, पहले झूठ फैलाओ, फिर जब पकड़ में आओ तो माफी मांग लो। पार्टी ने चेतावनी दी कि इस बार यह रणनीति नहीं चलेगी और झूठे आरोप लगाने वालों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा।
पार्टी ने पुष्टि की है कि सोमनाथ भारती के खिलाफ शीघ्र ही मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। भाजपा का कहना है कि यह लड़ाई एक नेता की प्रतिष्ठा की नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मूल भावना – सत्य, ईमानदारी और पारदर्शिता – की रक्षा की है।