रिलायंस के शेयरों में गिरावट, मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर खरीदें या बेचें? क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
Updated on
04-04-2025 05:22 PM
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई। बीएसई में कंपनी के शेयर 4% से अधिक गिरावट के साथ 1192.85 रुपये पर आ गए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स भी 1000 अंक गिर गया। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भी 60 से अधिक देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए हैं। इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजार पर पड़ा है। इस तरह टैक्स को लेकर सख्ती दिखाने से यह डर है कि दुनिया में व्यापार को लेकर एक बड़ी लड़ाई शुरू हो सकती है। इस वजह से रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों पर भी दबाव बन रहा है।रिलायंस जल्द ही अपनी पिछली तिमाही की कमाई का रिपोर्ट जारी करने वाली है। इससे पहले कई ब्रोकरेज कंपनियों ने रिलायंस के कारोबार को लेकर अपनी राय दी है। गोल्डमैन सैश का कहना है कि रिलायंस के शेयर खरीदने में फायदा है। पिछले फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA स्थिर रहेगा। उम्मीद है कि रिटेल से होने वाली कमाई में 6.5% की बढ़ोतरी होगी। वहीं जियो की कमाई में 4% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सबकी नजर इस बात पर होगी कि FY26 में रिटेल की ग्रोथ कैसी रहेगी और कंपनी नए ऊर्जा प्रोजेक्ट्स पर क्या अपडेट देती है। अनुमान है कि FY26 में कंपनी की कमाई 18% तक बढ़ सकती है। इसकी वजह रिटेल में सुधार और जियो से होने वाली कमाई में तेजी होगी।