उसी घर में, उसी अंदाज में फिर से शूट होगा थीम सॉन्ग
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का टाइटल थीम सॉन्ग भी खासा पॉपुलर रहा है। बताया जाता है कि सीरीज में इस थीम सॉन्ग को फिर से शामिल किया जाएगा। यही नहीं, इसे फिर से उसी तरह, उसी घर में शूट किया जाएगा। यानी तुलसी एक बार फिर घर में घूमते हुए अपने परिवार के सभी सदस्यों से दर्शकों का परिचय करवाएगी।
जून 2025 में सीरीज का ऐलान कर सकती हैं एकता कपूर
एकता कपूर इसी साल जून 2025 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरीज को लेकर घोषणा कर सकती हैं। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जब इस बारे में एकता कपूर या उनकी बालाजी टेलीफिल्म्स से संपर्क किया गया, तो कोइ्र जवाब नहीं मिला।