म्यांमार के गृहयुद्ध में बांग्लादेशी सेना की होगी एंट्री? अराकान आर्मी ने तेज किए हमले
Updated on
04-04-2025 05:14 PM
ढाका: बांग्लादेश की सीमा से लगे म्यांमार के रखाइन राज्य में लड़ाई तेज होने ने बांग्लादेश की सेना के सामने असमंजस की स्थिति खड़ी कर दी है। रखाइन राज्य पर लगभग विद्रोही बल अराकान सेना का कब्जा हो चुका है, लेकिन उसे अभी भी सित्तेव समेत तीन प्रमुख शहरों में जुंटा बलों को हराने में मुश्किल हो रही है। इसके चलते अराकान आर्मी ने संघर्ष तेज कर दिया है। ऐसे में बांग्लादेश की सेना पर किसी भी प्रकार की सहायता या सहयोग देने का दबाव होगा। लेकिन रिपोर्ट बताती है कि बांग्लादेश आर्मी चीफ ऐसा करने से कतरा रहे हैं।अमेरिकी जनरल का दौरा
पिछले महीने के आखिर में अमेरिकी सेना के पैसिफिक डिप्टी कमांडिंग जनरल लेफ्टिनेंट जनरल जोएल वॉवेल ने बांग्लादेश का दौरा किया था और बांग्लादेश आर्मी चीफ जनरल वकार उज-जमान से मुलाकात की थी। इस बैठक में जनरल जमान ने बांग्लादेश-म्यांमार सीमा के करीब महत्वपूर्ण आपूर्ति मार्गों को अराकान सेना के आक्रमण के लिए खुला रखने में अपने बल की सहायता की प्रतिबद्धता से परहेज किया था।