तुम बेवकूफ हो... रूस-यूक्रेन में विफल होती बातचीत पर टूटा डोनाल्ड ट्रंप के सब्र का बांध, अमेरिका की भूमिका पर बड़ा ऐलान
Updated on
19-04-2025 01:50 PM
वॉशिंगटन: अमेरिका ने एक बार फिर यूक्रेन-रूस शांति वार्ता से पीछे हटने की बात कही है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा है कि अगर रूस और यूक्रेन शांति समझौते तक पहुंचने में मुश्किल खड़ी करते हैं तो हम मध्यस्थता नहीं करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप की रूस-यूक्रेन में शांति का हालिया कोशिशे नाकाम होती दिखी हैं। इससे वह इस मुद्दे पर अब पीछे हटने के संकेत देने लगे हैं। हालांकि अपने चुनाव प्रचार में उन्होंने 24 घंटे के अंदर यूक्रेन में युद्ध रोक देने का दावा किया था। हालांकि अब इस मुद्दे पर उनकी हताशा नजर आने लगी है।डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम कुछ निश्चित दिनों में युद्धविराम की उम्मीद नहीं कर रहे हैं लेकिन चाहते हैं कि यह जल्दी से हो जाए। हम उन लोगों की बात कर रहे हैं जो मर रहे हैं। आदर्श रूप से तो हम इसे रोकने जा रहे हैं। अगर किसी वजह से दोनों में से कोई एक पक्ष इसे बहुत मुश्किल बना देता है तो हम बस कहेंगे कि तुम बेवकूफ और भयानक लोग हो। फिर हम इससे पीछे हट जाएंगे।