ओबा फेमी ने कहा था कि 'यह मुकाबला बहुत ही खतरनाक होगा। इसे देखना ही होगा क्योंकि इसे शब्दों में बताना मुश्किल है। मुझे लगता है कि ओबा फेमी बनाम ब्रॉक लेसनर के मुकाबले के टिकट खूब बिकेंगे। मुझे लगता है कि यह मुकाबला किसी भी शो का मुख्य आकर्षण होगा और यह बहुत ही शानदार होगा।' ओबा फेमी को WWE में एक बड़े रेसलर के रूप में तैयार किया जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वे ब्रॉक लेसनर की तरह ही WWE में एक सफल करियर बना सकते हैं।