आर-ट्रुथ से सीना को मिल जाए हारआर-ट्रुथ ने जॉन सीना को WWE बैकलैश में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बचाने में मदद की थी। लेकिन बाद में सीना ने उन्हें एक कमेंट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उठाकर पटक दिया था, जो उन्हें पसंद नहीं आया था। अब आर-ट्रुथ WWE Saturday Night's Main Event में सीना को सबक सिखाना चाहते हैं। यह उनका नॉन-टाइटल मैच होगा। आर-ट्रुथ 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर एक बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। इससे उन्हें भविष्य में वर्ल्ड टाइटल मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है।