दीपिका कक्कड़ की नहीं हुई सर्जरी! तेज बुखार में तपती रहीं 'सिमर', पति शोएब ने बताया अब कैसा है एक्ट्रेस का हाल
Updated on
22-05-2025 02:25 PM
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उन्हें हाल ही में लीवर में ट्यूमर का पता चला है। उन्हें तेज बुखार होने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया था। अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में 'सिमर' के पति शोएब इब्राहिम ने बीवी की हेल्थ को लेकर अपडेट भी दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि बुखार के कारण एक्ट्रेस की सर्जरी में देरी हुई है और ये भी बताया कि फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन बेहतर महसूस कर रही हैं।Dipika Kakar के पति शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में कहा, 'मैं बिजी होने के कारण पहले अपडेट नहीं दे पाया था। दीपिका की सर्जरी अभी भी नहीं हुई है और हम इसका इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार जब हम अस्पताल गए थे, तब दीपिका ने कुछ टेस्ट कराए थे और तब से दीपिका ने बेटे रुहान से दूरी बनानी शुरू कर दी है।'दीपिका को 103 डिग्री से ज्यादा हुआ बुखार
उन्होंने आगे कहा, 'सारे टेस्ट हो जाने के बाद दीपिका ने रुहान का दूध पिलाना बंद कर दिया। उसके बाद हमें सर्जरी के लिए अस्पताल जाना था। लेकिन दीपिका बीमार पड़ गई और उसे तेज बुखार होने लगा। उसका तापमान 103 से भी ज्यादा था। इसके अलावा उसे शरीर में बहुत ज्यादा दर्द भी हुआ। उसने कई दवाइयां लीं, लेकिन उस दौरान कोई भी असर नहीं कर रहा था।'अब 5 दिन बाद होगी सर्जरी
शोएब ने ये भी बताया कि चूंकि दीपिका अब काफी बेहतर महसूस कर रही हैं, इसलिए डॉक्टर 26 मई, सोमवार को ट्यूमर हटाने के लिए उनकी सर्जरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'आखिरकार, डॉक्टर ने जो टेस्ट करने को कहा था, वे हो गए हैं। टेस्ट के बाद, हमें पता चल जाएगा कि वास्तव में क्या करने की जरूरत है। जैसा कि मैंने पहले बताया, उनके शरीर में एक ट्यूमर है और उसे भी हटाने की जरूरत है। बाकी टेस्ट हो जाने के बाद सर्जरी अगले हफ्ते की जाएगी।' शोएब ने सभी से दीपिका के लिए दुआ करने की गुजारिश की है।