कियारा आडवाणी के लिए राम गोपाल वर्मा ने किया फूहड़ ट्वीट, यूजर्स ने जमकर लताड़ा तो पोस्ट कर दिया डिलीट
Updated on
22-05-2025 02:29 PM
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर 'वॉर 2' का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने हैं तो कियारा आडवाणी लीड हीरोइन हैं। 1 मिनट 34 सेकेंड के वीडियो में कुल मिलाकर 2 जगह उनकी झलक देखने को मिली है, जिसमें वो हद ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। एक शॉट में उन्होंने गोल्डन कलर की बिकिनी पहनी है, जो जमकर वायरल हो रहा है। पर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने कियारा को लेकर फूहड़ ट्वीट किया, जिसके बाद उनकी इतनी भद पिटी की उन्हें पोस्ट डिलीट करना पड़ा।Ram Gopal Varma ने कियारा आडवाणी को लेकर अपना भद्दा ट्वीट भले ही डिलीट कर दिया हो, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट आग की तरह फैल गए। यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ा। एक ने लिखा कि उन्होंने अपना आपा खो दिया है तो किसी ने कहा, 'और ये वो पब्लिकली बोल रहा है... क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि वो पर्सनली तौर पर कैसा है?' एक यूजर ने लिखा, 'आप ऐसा कुछ भी पोस्ट नहीं करेंगे।' कुछ यूजर्स उन्हें 'ठरकी बुड्ढा' भी कह रहे हैं।राम गोपाल वर्मा का कियारा के लिए भद्दा ट्वीट
राम गोपाल वर्मा ने X पर कियारा आडवाणी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच अगर ये वॉर देश और समाज की जगह ये तय करने के लिए हो कि उसकी 'बैक' (कियारा) किसे मिले तो ये पार्ट (फिल्म का दूसरा पार्ट) 'बैकबस्टर' साबित होगा।