चेपॉक में कैसा रहेगा पिच का मिजाज? जानें चेन्नई के मौसम का हाल, रिकॉर्ड और प्लेइंग XI

Updated on 25-04-2025 02:25 PM
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी। इस सीजन में सनराइजर्स और चेन्नई दोनों की हालत एक जैसी है। पांच बार की चैंपियन सीएसके को अब तक 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत मिली है और उसके लिए प्लेऑफ की उम्मीद भी अब लगभग खत्म हो चुकी है।
ऐसा ही कुछ हाल सनराइजर्स हैदराबाद की भी है। सीजन में विस्फोटक शुरुआत करने वाली सनराइजर्स अपने लय से भटकने के बाद ट्रैक पर वापस नहीं लौट पाई है। सनराइजर्स को भी इस सीजन में 8 मैचों में से 6 में हार मिली है। यहां से सनराइजर्स की कोशिश होगी कि वह कम से अपने बचे हुए मैचों में दमदार खेल का प्रदर्शन कर टूर्नामेंट का सुखद अंत करें। ऐसे में आइए जानते हैं इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कैसी होगी चेन्नई की पिच, क्या रहेगा मौसम का हाल और क्या है दोनों टीमों के बीच का रिकॉर्ड।
चेन्नई बनाम सनराइजर्स, पिच रिपोर्ट
चेपॉक के पिच को लेकर कहा जाता है कि वह गेंदबाजों के लिए मददगार रहा है। खास तौर से यहां स्पिन गेंदबाज बहुत कारगार साबित होते हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 में चेपॉक के पिच का मिजाज कुछ अलग देखने को मिला है। खास तौर से पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को इससे काफी मदद मिल रही है। बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना यहां काफी मुश्किल होता है। हालांकि दुधिया रौशनी में पिच शाम को धीरे-धीरे बदलने लगती है। शॉट खेलना आसान हो जाता है। ऐसे में यहां पर टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम की पहली पसंद गेंदबाजी करना हो सकता है।
क्या है चेपॉक और सीएसके-सनराइजर्स का रिकॉर्ड
चेपॉक के मैदान पर आईपीएल मैचों के आंकड़े को देखे तो वह काफी रोचक है। यहां अब तक कुल 89 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 51 बार जीत मिली है। वहीं दूसरी पारी में यह संख्या 38 रनों की है। इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो वह 5 विकेट पर 246 रन का है जबकि लोएस्ट स्कोर 70 रन का है। चेपॉक में सबसे बड़ा स्कोर 201 रनचेज हुआ है। वहीं आईपीएल में सनराइजर्स और सीएसके के बीच मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 21 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें सीएसके का दबदबा रहा है। सीएसके की टीम ने सनराइजर्स के खिलाफ 15 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि सनराइजर्स सिर्फ 6 मैच ही जीत पाई है।
कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले के दौरान मौसम की बात करें तो यह बिल्कुल साफ रहेगा। मैच के समय का तापमान 33 डिग्री रहने की उम्मीद है। आसमान बिल्कुल साफ रहेगा जिसके कारण बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, उमस के कारण खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में फैंस को पूरे 40 ओवरों का खेल देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI-
CSK- शेख रशीद, रचिन रवींद्र/वंश बेदी, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर/सैम कुरेन, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, आर अश्विन।

SRH- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, राहुल चाहर।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 April 2025
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स की हालत खराब हो गई है। राजस्थान को इस सीजन में 7वीं हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान आईपीएल 2025 में…
 25 April 2025
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा 26 टूरिस्टों की हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गया है। इस घटना के बाद से अब भारत और…
 25 April 2025
नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अपने खेल की चैंपियन हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि बैडमिंटन के अलावा उन्हें क्रिकेट भी खूब पसंद है।…
 25 April 2025
नई दिल्ली: पाकिस्तान के ओलंपिक पदक विजेता अरशद नदीम ने भारतीय गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। वह 24 मई 2025 को बेंगलुरु में होने वाले नीरज चोपड़ा…
 25 April 2025
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम क्रिकेट…
 25 April 2025
चेन्नई: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टक्कर 25 अप्रैल को चेपॉक में होगी। दोनों टीमों के लिए इस सीजन में यह करो या मरो…
 25 April 2025
नई दिल्ली: संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले वैभव सूर्यवंशी अपनी बैटिंग से छा गए हैं। वैभव सूर्यवंशी को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ…
 24 April 2025
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम कमाल करने लगी है। टीम ने लगातार पांच मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल…
 24 April 2025
नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर 51 साल के हो गए हैं। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस हर साल 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन…
Advt.