नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर 51 साल के हो गए हैं। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस हर साल 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि, 51वें जन्मदिन से ठीक से दो दिन पहले 22 अप्रैल को देश में एक ऐसी घटना घट गई, जिसके कारण सचिन तेंदुलकर भी सदमे में हैं। सचिन के जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना में 26 निर्दोष टूरिस्टों ने अपनी जान गंवाई।पहलगाम में हुई इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है। सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए दुख जताया है। ऐसे में सवाल ये है कि देश जब इस दुख की घड़ी में है तो क्या सचिन तेंदुलकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि सचिन देश के आइकन हैं। इससे पहले भी जब 2019 में पुलवामा अटैक हुआ था तो उन्होंने 24 फरवरी को अपने पहले
वनडे इंटरनेशनल में दोहरे शतक की सालगिरह के मौके पर केक नहीं काटा था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि सचिन इस दुख की घड़ी में शायद अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट नहीं करें।
एयरफोर्स में ऑफिसर हैं सचिन तेंदुलकरबता दें कि सचिन तेंदुलकर का भारतीय सेना से भी खास जुड़ाव है। सचिन तेंदुलकर भारतीय एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन के पद पर रहे हैं। उन्हें साल 2010 में ग्रुप कैप्टन की मानद रैंक दी गई थी। सचिन भारत के पहले ऐसे नागरिक भी हैं जिन्हें बिना किसी एविएशन बैकग्राउंड के ग्रुप कैप्टन की रैंक मिली थी। सिर्फ इतना ही नहीं, सचिन ने सुखोई जैसे लड़ाकू विमान भी उड़ाया है। पहलगाम अटैक पर सचिन ने क्या कहा?
पहलगाम आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों की निर्मम हत्या पर सचिन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए दुखद हमलों से स्तब्ध और दुखी हूं। जिन्होंने भी इस हमले में अपनी जान गंवाई है उनका परिवार अभी अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे। भारत और पूरी दुनिया के लोग इस दुख के समय में उनके साथ है। मैं उन निर्दोष लोगों के लिए दुख प्रकट करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा।'