नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम कमाल करने लगी है। टीम ने लगातार पांच मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है। मुंबई ने अपनी 5वीं जीत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दर्ज की। इस मैच में टीम ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में धूम मचा दिया। इस जीत के साथ ही जसप्रीत बुमराह के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।बुमराह ने सरनाइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में उनके 300 विकेट भी पूरे हो गए। हालांकि, 300 विकेट पूरे करने के बावजूद
जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट के टॉप-10 में भी नहीं हैं। बुमराह टी20 फॉर्मेट में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 33वें स्थान पर हैं।
मुंबई ने सनराइजर्स को 7 विकेट से हरायावहीं बात करें आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मुकाबले की तो टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में 7 विकेट से रौंदा दिया। मैच में सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। सनराइजर्स के टॉप के चार बल्लेबाज सिर्फ 11 रन ही जोड़ पाए। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में हेनरी क्लासेन की दमदार अर्धशतकीय पारी के बाद अभिनव मनोहर के कमाल से सनराइजर्स जैसे-तैसे निर्धारित 20 ओवर में खेल में 143 रन तक पहुंचने में सफल रही। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर बल्लेबाज
रोहित शर्मा ने एक बार फिर से कमाल किया। रोहित ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 46 गेंद में 70 रन कूट दिए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने एक बार तूफानी अंदाज में बैटिंग की। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 40 बनाए। टॉप ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन के बूते मुंबई की टीम ने 15.4 ओवर में ही 146 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।