श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में गाय के गोबर से बने स्मृति चिह्न किये जायेंगे भेंट

Updated on 18-01-2024 05:24 PM

जालौन। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के हर हिस्से से रामभक्त कुछ न कुछ अपना योगदान देने को आतुर हैं। जालौन के महिला समूहों की एक टोली ने अतिथियों को देने के लिए गाय के गोबर से स्मृति चिह्न बना डाला है, जिसे अतिथियों एवं साधु-संतों को स्मृति चिह्न के रूप में भेंट किया जायेगा।


इस स्मृति चिह्न को जालौन की महिला समूहों ने तैयार किया है। प्रत्येक स्मृति चिह्न बनाने में समूह का साढ़े चार सौ रुपये का खर्च आया। योगी सरकार भी गोबर से बने उत्पादों को खूब बढ़ावा दे रही है। यह 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में साफ तौर पर देखने को मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में कई मठों-मंदिरों के साधु संतों व मेहमान पहुंच रहे हैं, उनको सम्मान स्वरूप देने के लिए जालौन के उरई में एक हजार रामजन्म भूमि स्मृति चिह्न तैयार करने का आर्डर जिला प्रशासन की ओर से दिया गया। यह काम महिला समूह का संचालन करने वाली गिरजा महिला बाल विकास सेवा संस्थान को मिला।

संचालिका गिरजा ने बताया कि आर्डर मिलने के बाद तुरंत काम शुरू किया, अभी तक 1000 (एक हज़ार) से अधिक हूबहू अयोध्या रामजन्म भूमि की तरह स्मृति चिह्न बनाकर अयोध्या भेजा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि इस स्मृति चिह्न को गाय के गोबर से तैयार किया गया। इसे तैयार करने में 20 दिन का समय लगा, जबकि एक स्मृति चिन्ह पर खर्च साढ़े चार सौ रुपये आया है। संचालिका के अनुसार वैसे तो अयोध्या से एक हजार का आर्डर मिला था, लेकिन राम का काज होने से उन्होंने भी समूह की तरफ से सौ अतिरिक्त स्मृति चिन्ह निःशुल्क भेंजे है। उसका कोई पेमेंट नहीं लिया गया। महिलाओं ने बताया कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि राम मंदिर का स्मृति चिह्न बनाने का मौका हमलोगों को मिला।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
मुख्यमंत्री ने मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया26 नवम्बर, 2024 से भारत अपने संविधान के अंगीकार होने के ‘अमृत महोत्सव वर्ष’ में प्रवेश कर रहालखनऊ । उत्तर…
 16 June 2024
आस्थावानों ने पुण्य की डुबकी लगाई, यथासंभव दान भी किया वाराणसी। गंगा दशहरा पर रविवार को काशी के पवित्र गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इस दौरान सभी घाटों…
 19 March 2024
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की मस्जिद कमेटी की याचिकामथुरा । मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज कर दी।…
 19 March 2024
बाराबंकी । बीते दिन यानी सोमवार को दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में यूपी की बाकी बचे 25 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया…
 02 February 2024
3.50 करोड़ ऑनलाइन मिले; 25 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किएअयोध्या । अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के विराजमान हुए 11 दिन हो गए हैं। अब तक 25 लाख श्रद्धालु…
 23 January 2024
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक हैं जिन्होने आजादी के आंदोलन में युवाओं को…
 18 January 2024
जालौन। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के हर हिस्से से रामभक्त कुछ न कुछ अपना योगदान देने को आतुर हैं। जालौन…
 18 January 2024
गोंडा। आज से करीब 33 वर्ष पूर्व विश्व हिंदू परिषद के आवाहन पर वर्ष 1990 में कार सेवा शुरू हुई। उस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी।…
 15 January 2024
अयोध्या । अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में अर्थव्यवस्था को पंख लग गए हैं। श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश में…
Advt.